¡Sorpréndeme!

Budget Session के दौरान Pappu Yadav ने सरकार से कर दी कैसी मांग | वनइंडिया हिंदी | PM Modi

2024-07-25 3 Dailymotion

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने केंद्र से पूछा है कि बिहार में पूर्णिया,भागलुपर एयरपोर्ट की सरकार कब सुध लेगी.....उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi)और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)पूर्णिया एयरपोर्ट का कई बार जिक्र कर चुके हैं लेकिन अभी भी राज्य सरकार द्वारा 15 एकड़ जमीन को लेकर बाध्यता जारी है। किसान आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें जो मुआवजा चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है... पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि जब उन्होंने मंत्री से पूछा कि कब तक शिलान्यास की उम्मीद है, तो मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में शिलान्यास होगा...पप्पू यादव (Pappu Yadav)ने कहा कि यही हाल दरभंगा का भी है, दरभंगा एयरपोर्ट पर किसी तरह की सुविधा नहीं है....पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सरकार पर बिहार की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

Union Budget,PM Modi,Pappu Yadav,bihar special state,budget, nda, bihar news,केंद्र सरकार, Oneindia Hindi, Oneindia Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Budgetsession #PappuYadavongovernment #PappuYadavonPM #PappuYadavonAirport #Budget2024 #biharspecialstate #nirmalasitharaman #Financeminister